शाहजहांपुर : मकान स्वामी ने किरायेदारों से मकान खाली कराने के लिए बदमाशों से किरायेदार के परिजनों को बेरहमी से जमकर मारा पीटते रहे और सदर बाजार पुलिस तमाशबीन बनी रही है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मो.चौकआला खां स्थित नवी हसन के मकान में नाजिश खान ने मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि वह नवी हसन के मकान में पिछले 6 बर्षो से रहती है। इस दौरान मकान स्वामी नवी हसन ने नाजिश खान के पति अबदुल्ला से 2 लाख 50 हजार रूपये उधार लिए थे। जब किराएदार ने अपने पैसे मांगे तो मकान स्वामी मकान खाली कराने का दबाब बनाने लगा। जिससे किरायेदार ने विधि विरुद्ध तरीके से मकान से बेदखल किये जाने के सम्बंध में एक दीवानी वाद सी.जे. (जे.डी) न्यायालय में दायर कर दिया। इसी बीच 1 जुलाई को दोपहर लगभग 1 बजे नवी हसन अपने सहयोगियों गुड्डू,मुजम्मिल व 10-15 लोगों के साथ अबैध शस्त्रों व लाठी डंडा लेकर जबरदस्ती घर में घुस गए और बंधक बनाकर घर में जमकर लूटपाट व तोड़फोड़ करने लगे। जब किरायेदार अब्दुल्ला ने विरोध किया तो उसको बदमाश मारने पीटने लगे। जब पीड़ित की पत्नी ने पति को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने महिला के साथ अभद्रता व अश्लील हरकतें करने लगे। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए तो बदमाशघर मे रखे 2 स्मार्ट फोन,सोने के आभूषण,12 हजार की नगदी लूटकर जान से मारने व मकान खाली करने धमकी देते हुए भाग गए। जब पीड़ित महिला उस्मानबाग चौकी पर प्रार्थना पत्र देने गई तो चौकी प्रभारी नासिर खां ने महिला से अभद्रता करते हुए उससे कहा कि तुमको मकान खाली करना पड़ेगा। पुलिस तुम्हारी कोई मदद नही करेगी। मकान स्वामी ने 1 लाख दिए तुम 2 लाख दे दो तुम्हारी मदद कर देंगे,कहते हुए चौकी से भगा दिया। तथा लगातार मकान खाली कराने का उक्त चौकी प्रभारी दबाब बना रहा है। अहम बात यह है कि उक्त चौकी प्रभारी पिछले कई बर्षो से एक ही चौकी पर तैनात है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
आज की सत्ता न्यूज़ DPSK
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.