पीएम मोदी के संबोधन की खास बात यह है कि वे जनता को अपने विश्वास में कुछ ऐसा लेते हैं कि हर कोई उनका मुरीद हो जाता है. वे बडी बातें नहीं करते बल्कि छोटी छोटी बातों को अहमियत देकर बडा बना देते हैं. ऐसा ही एक नजारा पश्चिम बंगाल में देखने मिला. जहां मोदी ने भारी बारिश में आई जनता के सम्मान में शीश झुका कर नमन तक कर लिया. इसके बाद लोग उनके मुरीद हो गए और नारे लगाने लग गए।
दरअसल आज प.बंगाल में तेज बारिशहो रही है. जिसके कारण मोदी के कार्यक्रम स्थल का पंडाल गिर गया है. हालांकि जनता अपनी जगह से नहीं हिली और मोदी को सुनने के लिए बारिश में भीगते हुए भी खडी रही. यह देखकर मोदी अभिभूत हो गए और उन्होंने कहा कि 'दीदी' देख लीजिए इस साहस को, इस अनुशासन को, आपके जुल्म इन्हें डिगा नहीं पाएंगे. उन्होंने ममता सरकार पर जमकर मीठे तंज कसे।
मोदी ने कहा कि बीजेपी की ताकत का असर है कि आज खुद तृणमूल कांग्रेस ने हमारे स्वागत में झंडे लगाए हैं और होर्डिंग्स से पूरा शहर सजा दिया है. उन्होंने जनता के अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की जनता का धैर्य देखने लायक है. सरकार ने इतनी मुश्किलें पैदा की पर फिर भी लोग यहां पहुंचे हैं. इससे साफ है कि जल्दी ही प.बंगाल की सूरत बदलने वाली है. इस दौरान उन्होंने लोगों के सामने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।
भाषण के बीच में जब भीड बेकाबू होने लगी तो मोदी ने अपना संबोधन रोककर लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग पंडाल से नीचे उतर जाएं नहीं तो उन्हें चोट लग सकती है. यह सुनने के बाद सभी लोग मैदान में आ गए और चारो ओर मोदी के नारे लगने लगे.
दरअसल आज प.बंगाल में तेज बारिशहो रही है. जिसके कारण मोदी के कार्यक्रम स्थल का पंडाल गिर गया है. हालांकि जनता अपनी जगह से नहीं हिली और मोदी को सुनने के लिए बारिश में भीगते हुए भी खडी रही. यह देखकर मोदी अभिभूत हो गए और उन्होंने कहा कि 'दीदी' देख लीजिए इस साहस को, इस अनुशासन को, आपके जुल्म इन्हें डिगा नहीं पाएंगे. उन्होंने ममता सरकार पर जमकर मीठे तंज कसे।
मोदी ने कहा कि बीजेपी की ताकत का असर है कि आज खुद तृणमूल कांग्रेस ने हमारे स्वागत में झंडे लगाए हैं और होर्डिंग्स से पूरा शहर सजा दिया है. उन्होंने जनता के अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की जनता का धैर्य देखने लायक है. सरकार ने इतनी मुश्किलें पैदा की पर फिर भी लोग यहां पहुंचे हैं. इससे साफ है कि जल्दी ही प.बंगाल की सूरत बदलने वाली है. इस दौरान उन्होंने लोगों के सामने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।
भाषण के बीच में जब भीड बेकाबू होने लगी तो मोदी ने अपना संबोधन रोककर लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग पंडाल से नीचे उतर जाएं नहीं तो उन्हें चोट लग सकती है. यह सुनने के बाद सभी लोग मैदान में आ गए और चारो ओर मोदी के नारे लगने लगे.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.