पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू कर दी है। एक तरफ जहां राज्य में अकाली-भाजपा और आम आदमी पार्टी नशे को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सरकार को घेरने में जुटी है, वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ठान लिया है कि नशा तस्करों और उन्हें संरक्षण देने वाले अफसरों को कतई नहीं बख्शेंगे। इसी क्रम में आज सरकार ने डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों और कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह को डिसमिस कर दिया है। इन दोनों पर लड़कियों को नशा करवाने और नशा सप्लाई का आरोप है।
पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों और कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह पर कपूरथला में लड़कियों को नशा करवाने और नशा सप्लाई करने का आरोप लगा था। खुद लड़कियों ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया था। कैप्टन ने इसकी जांच आईपीएस अनीता पुंज को सौंपी थी। जांच में दोनों अफसर दोषी पाए गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देश पर डीएसपी दलजीत सिंह और कांस्टेबल को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है। डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों इस समय फिरोजपुर में तैनात थे, जबकि कांस्टेबल कमिश्नरेट पुलिस जालंधर में तैनात था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.