हरदोई - पुलिस ने कन्नौज रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक रुकने की बजाय भाग खड़े हुए जिस पर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने अपने फोर्स के साथ दोनों का पीछा किया और जरौली नेवादा रोड पर ग्राम अतर्छाखुर्द के पास उनसे मुठभेड़ हुई, जिसमें एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए फायर झोंक दिया। जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने युवकों के पैरों को निशाना बना कर गोलियां दाग दी, जिसमें एक युवक के बायें पैर मे गोली जा लगी जिससे दोनों बाइक सवार गिर पड़े। गोली से घायल युवक मौत को सामने देख गिड़गिड़ाने लगा तो दूसरा भाग खड़ा हुआ।
इस पर पुलिस टीम ने चेतावनी के तौर पर हवाई फायर झोंकते हुए दूसरे युवक को सीधे टारगेट कर गोली के निशाने पर लेते हुए कहा, रुक जाओ अब भागने की कोशिश की तो गोली टांग पर नहीं सीधे धर दी जाएगी और दौड़ाकर पुलिस टीम ने दूसरे युवक को पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाश का नाम चंकी बताया गया है, जो कन्नौज जिले के हसेरिन गांव थाना इंद्रगड का है और जिसे गोली लगी है वो बिलग्राम के रावण पुरवा का धर्मेन्द्र दरुआ पुत्र काली चरन है। बदमाशों के पास से एक देशी तमंचा तीन खोखा तथा तीन जिंदा कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। चैयरमेन के भाई से लूटी थी नगदी बिलग्राम के नगरपालिका चेयर मैन के भाई गल्ला व्यापारी से नगदी लूटने वाले यह बदमाश इस मुठभेड़ में पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा पहुंचे मौके पर और घटना की जानकारी ली साथ ही उन्होंंने पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई। एसपी ने कहा कि अपराधी किसी भी दशा में बचने न पाएं। अपराध करने वालों के लिए सिर्फ एक ही जगह है और वो है जेल। एसपी ने सभी घटनाओं का खुलासा करने और वांछितों को जेल भेजने के कड़े निर्देश दिए
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.