हरदेव मन्हास
डोडा:--जिला डोडा के विभिन्न इलाकों में आज विभाग एनिमल हसबेंडरी की तरह ही, शीप हसबेंडरी ने भी अलग अलग स्थानों पर कैंप लगाना शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक यह कैंप पछले कुछ दिनों से जानवरों के काफी बीमार होने से लगाए जा रहे हैं। कैंप में लोगों को जानवरों की देख रेख बारे जानकरी दी जा रही है।और विभाग शीप दुआरा लगाये गये इस कैंप में पंचायत लोअर मुंढार में 100 से ज्यादा लोगों को भेड बकरियों के लिए आधी कीमत पर मेडिसिन्स दी गई। इस विषय पर विभाग शीप हसबेंडरी के एक ऑफिसर ने कहा कि वह यह कैंप और भी कई स्थानों पर लगाने जा रहे हैं। जिस से की लोगों को इस का फायदा मिल सके।
आज की सत्ता - राजेन्द्र भगत जम्बू जनर्लिस्ट
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.