मेरे हत्या की साजिश रच रहे विधायक: चिन्कू
फोटो-18एसडीआर-18 फोटो फाइल
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) :
सपा नेता एवं जिपं अध्यक्ष के प्रतिनिधि राम कुमार उर्फ चिंकू यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि उनकी लोकप्रियता से बौखलाये क्षेत्रीय विधायक उनकी हत्या कराने की साजिश रहे हैं, प्रशासन को आगाह किया कि यदि उनकी हत्या होती है तो इसके लिए विधायक डुमरियागंज मलिक कमाल जिम्मेदार माने जाएं।
श्री यादव ने कहा कि चेतरा में भट्ठे के पास जो फाउंडेशन निर्माण हो रहा था वह अस्पताल की भूमि पर नहीं बन रहा था, ग्रामीणों के विरोध पर उन्होंने नींव भी हटा ली, लेकिन घटना की आंड़ में जिस प्रकार उन पर हमला हुआ वह एक साजिश का हिस्सा था जो स्थानीय विधायक व उनके समर्थकों द्वारा काफी दिनों से रचा जा रहा है, उनकी मंशा थी कि सांप्रदायिक तनाव फैलाकर चिंकू यादव को बदनाम किया जाए। डुमरियागंज ब्लाक प्रमुख पद से पत्नी के हटाने के लिए विधायक उन्हें जिम्मेदार मानते हैं इसके अलावा हिंदू-मुस्लिम में उनकी बढ़ रही लोकप्रियता से विधायक परेशान है और वह मुझे कभी भी साजिशन जान से मरवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह पुलिस कप्तान से मिलकर घटना संबंधित तहरीर भी देंगे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.