आज की सत्ता शाहजहाँपुर : जलालाबाद से फर्रुखाबाद जा रही शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस नम्वर यूपी 27 T 2862 ने जमुनिया के पास दो बाइक सवारों को टक्कर मारी बस को चालक ने भगा दिया जिसमे जलालाबाद के ग्राम गुनारा की महिला इदरीसी की मौके पर मौत हो गई व उनके पति इसरार व पुत्र सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने बस के नंबर को पढ़कर पुलिस को सूचना दी अल्लाहगंज पुलिस फौरन हरकत में आई और तत्काल प्रभाव से ही उक्त नम्बर की बस यूपी 27 T 2862 को मय पुलिश फोर्स के साथ एक्शन में आकर पकड़कर थाने में खड़ा कर लिया और ड्राइवर साजिद को गिरफ्तार कर लिया उस वक्त रोडवेज बस का कंडक्टर संदीप शुक्ला ड्यूटी पर था।
आज की सत्ता शाहजहाँपुर : जलालाबाद से फर्रुखाबाद जा रही शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस नम्वर यूपी 27 T 2862 ने जमुनिया के पास दो बाइक सवारों को टक्कर मारी बस को चालक ने भगा दिया जिसमे जलालाबाद के ग्राम गुनारा की महिला इदरीसी की मौके पर मौत हो गई व उनके पति इसरार व पुत्र सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने बस के नंबर को पढ़कर पुलिस को सूचना दी अल्लाहगंज पुलिस फौरन हरकत में आई और तत्काल प्रभाव से ही उक्त नम्बर की बस यूपी 27 T 2862 को मय पुलिश फोर्स के साथ एक्शन में आकर पकड़कर थाने में खड़ा कर लिया और ड्राइवर साजिद को गिरफ्तार कर लिया उस वक्त रोडवेज बस का कंडक्टर संदीप शुक्ला ड्यूटी पर था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.