श्रोलिया / मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेतिया के टोला लोनिया डीह में अबोध बच्चे अनमोल के मौत के जिम्मेदार डॉक्टर दिनेश मौर्य को आज दिनांक 3 जुलाई 2018 दिन मंगलवार को काफी छानबीन के बाद मुखबिर की सूचना पर आज सुबह 7:00 बजे के आसपास मिश्रौलिया थाना के चेतिया चौकी इंचार्ज सभाजीत मिश्रा कांस्टेबल देवेंद्र तिवारी कोलंबस यादव थुम्हवा तिराहे से गिरफ्तार कर थाने लाए और मुकदमा अपराध संख्या 83/18 धारा 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
आपको बताते चलें कि 27 जून 2018 दिन बुधवार को अनमोल पुत्र दिलीप चौहान उम्र 3 वर्ष को दवा उपचार के उपरांत इंजेक्शन लगाए जिससे अनमोल कि अचानक मौके पर मौत हो गई। जिसकी तहरीर अनमोल के मामा चंद्रबली ग्राम लोनियाडीह के तहरीर थाने पर देकर न्याय की गुहार लगाए जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम करवाया गया।
और तभी से मिश्रौलिया थाना और चेतिया चौकी के सारे फोर्स मुजरिम की तलाश में थे और आज मुजरिम का तलाश खत्म हुआ और मुजरिम को जेल भेजा गया
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.