फतेहपुर➖कस्बें की इतिहासिक सेठ जी.आर चमड़िया महाविद्यालय को पुनः सुचारू रूप से शुरू करने के लिए विद्या भारती समूह द्वारा शनिवार को चमड़िया कॉलेज प्रांगण में कॉलेज को पुनः सुचारु रुप से शुरुआत करने के लिए चमड़िया कॉलेज प्रांगण में महाविद्यालय समर्पण समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया रहे। अध्यक्षता स्वामी सांसद सुमेधानंद सरस्वती,मुख्य अतिथि गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया,मुख्य वक्ता प्रकाशचंद्र,राष्ट्रीय मंत्री विद्या भारती शिक्षण संस्थान विशिष्ट अतिथि डॉ.बी.एल शर्मा कुलपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, शिवकुमार राष्ट्रीय मंत्री विद्या भारती समूह,रविंद्र चमड़िया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, विद्या भारती समूह शिव प्रसाद, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती समूह विनोद चमड़िया मुख्य ट्रस्टी गोरखाराम रामप्रताप चमड़िया ट्रस्ट कोलकाता रहे। इस दौरान आए हुए सभी मेहमानों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहाँ कि विद्या भारती समूह सिर्फ शिक्षा ही नहीं प्रदान करता, शिक्षा के साथ-साथ समूह अच्छे संस्कार भी प्रदान करता है। गुलाबचंद कटारिया ने चमड़िया ट्रस्टी को धन्यवाद दिया साथ ही कहाँ कि शिक्षा कि यह नगरी रायबहादुर चमड़िया ने उस समय शुरुआत की जिस समय को शिक्षा के बारे में सोच भी नहीं सकता था कार्यक्रम के दौरान सुभाष जोशी,बाबुलाल झालानी,सुनिल बुबना,रमाकांत गोयनका,रघु चमड़िया,मोहन लाल धानुका,सी.ए. बी.पी.क्याल,देवकीनंन्दन ढ़ाढ़णिया,पार्षद गणेश चमड़िया,दिनेश भरतिया एवं स्कूल की छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बबलू सिंह यादव
आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.