copyrights image |
पथरा थानान्तर्गत ग्राम चेतरा व झहरां सीमा पर एक निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार की देर सायं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सपा नेता चिन्कू यादव व विधायक कमाल मलिक यूसुफ के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ। दूसरे दिन शनिवार को करीब 11 बजे सपा नेता एवं उनके छोटे भाई पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। ईंट पत्थर चलने से दोनों तरफ के लोगों को मामूली चोट पहुंची है, लेकिन कोई गंभीर नहीं है। सपा नेता के समर्थक की तरफ से मुकामी थाने पर मारपीट एवं लूट की तहरीर दी गयी है। दोनों पक्षों की तरफ से तनाव बना हुआ है।
बताते हैं कि ग्राम समाज के अस्पताल के लिए सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। हालात इस कदर बिगड़ा कि मजदूरों को मौके से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। शनिवार को चेतरा-झहरांव सीमा पर इंटरलाकिंग मशीन के फाउंडेशन का निर्माण हो रहा था, तभी झहरांव गांव में सूचना गई कि जो भूमि अस्पताल के लिए सुरक्षित है उस पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। आनन-फानन में भीड़ मौके पर पहुंच गई और मजदूरों को खदेड़ना शुरू कर दिया, सपा नेता चिन्कू यादव के भाई दिनेन्द्र दत्त यादव उर्फ छोटे ने विरोध किया तो भीड़ उन पर टूट पड़ी और उनके कपड़े आदि फाड़ दिए। घटना स्थल पर पहुंचे चिंकू यादव पर भी हमला हुआ मगर वह बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में मुंशी त्रिभुवन पुत्र दयाराम द्वारा थाने पर तहरीर दी गई जिसमें मारपीट के अलावा 1.23 लाख लूटने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष हरि सिंह यादव ने बताया कि तहरीर मिली है तफतीश की जा रही है।
----
'दो गांवों की सीमा पर निर्माण हो रहा था। जिस पर ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध करने लगे। भूमि को नाप कर विवाद खत्म करा दिया गया है। जहां तक तहरीर में मारपीट व लूट की बात है तो इसकी विवेचना कराई जा रही है।''
शेखर प्रताप सिंह,
सीओ-डुमरियागंज
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.