जम्मू के रियासी के शियाड़ बाबा की है। जहां एक झरना काफी ऊंचाई से बहता है ।और जिस जगह झरने का पानी गिरता है। वहां एक झील बनी है । गर्मियों के दिनों में अक्सर लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। यह एक देवस्थान भी है । और आज रविवार के दिन जब बड़ी संख्या में लोग इस झरने पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे और झील में नहा रहे थे तभी झरने की ऊंचाई से अचानक पत्थर मिट्टी और मलबा का सैलाब नीचे झील में नहा रहे लोग वह के ऊपर सीधे आकर गिरने लगा। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।जबकि 40 लोग जख्मी है ।घायलों को रियासी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। और पुलिस और प्रशासन ने झील और उसके आसपास सर्च ऑपरेशन जारी किया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि झील में या आस-पास कोई और शख्स फसा तो नहीं है।
जम्मू के रियासी के शियाड़ बाबा की है। जहां एक झरना काफी ऊंचाई से बहता है ।और जिस जगह झरने का पानी गिरता है। वहां एक झील बनी है । गर्मियों के दिनों में अक्सर लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। यह एक देवस्थान भी है । और आज रविवार के दिन जब बड़ी संख्या में लोग इस झरने पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे और झील में नहा रहे थे तभी झरने की ऊंचाई से अचानक पत्थर मिट्टी और मलबा का सैलाब नीचे झील में नहा रहे लोग वह के ऊपर सीधे आकर गिरने लगा। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।जबकि 40 लोग जख्मी है ।घायलों को रियासी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। और पुलिस और प्रशासन ने झील और उसके आसपास सर्च ऑपरेशन जारी किया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि झील में या आस-पास कोई और शख्स फसा तो नहीं है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.