अमेठी (फुरसतगंज): न बरसात हो रही है और न ही नहरों में पानी आ रहा है। ऐसे में बेचारा किसान काफी चिंतित नजर आ रहा है। जिसके कारण अभी तक धान की रोपाई ही नही हो पाई है, धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर है।इस वर्ष अभी तक पर्याप्त बरसात भी नहीं हुई है। इसके साथ ही तिलोई क्षेत्र की शारदा सहायक खंड 28 के दौलतपुर रजबहा में पानी तक नहीं पहुंचा रहा है। जिसकी वजह से इस रजवाहा के बिबियापुर,सवितापुर, उड़वा,दौलतपुर सिंघरिया, फरीदपुर परवर, मोहना , सहित दर्जनों गांवों के किसान इसी नहर के भरोसे अपनी खेती करते हैं । जिससे इस क्षेत्र की धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। किसानों ने किसी तरह से नर्सरी डाली और जब रोपाई करने की बारी आई तो नहरों में पानी ही नही आ रहा है । अब वह परेशान हैं कि बर्बाद हो रही अपनी फसल को कैसे बचाए। क्षेत्र के किसान संतलाल , हरीराम, नकछेद यादव, राम कुमार मौर्य, लालता प्रसाद आदि ने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी देने की मांग की है। लेकिन अधिकारी भी अपने कार्यों में व्यस्त है उनको किसानों का दर्द सुनने के लिए कहाँ समय है ।.
आज की सत्ता - सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.