अमेठी (गौरीगंज) :- मिशन मोदी अगेन पीएम काशी प्रांत कार्यकारिणी की बैठक एम. जी. एस. विधालय परिसर स्थित क्षत्रिय भवन के सभागार सुल्तानपुर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष माननीय रामगोपाल काका जी एवं मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री माननीय विंध्यवासिनी कुमार जी रहे। कार्यक्रम में भारत माता के चित्र के ऊपर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विन्ध्यवासिनी जी ने कहा मिशनमोदी के राष्ट्रहित मे प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल काका जी के नेतृत्व मे प्रदेश के हर एक जिला मे तूफानी दौरा कर पुनः नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमत्री बनाकर भारत को राष्ट्रगुरु बनाने की ओर अग्रसर है। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज जायसवाल को अमेठी जैसे विशाल क्षेत्र का जिला अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि राजेश भारद्वाज को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता बहुत खुश हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द त्रिपाठी ने कहा कि मनोज जायसवाल संगठन के कार्यों को बहुत गंभीरता से करते हैं,जिसका लाभ संगठन ने जिला संगठन के रूप पद देकर किया । पूर्व भाजयुमो बहादुरपुर प्रभारी सन्त प्रसाद मौर्य,राहुल शर्मा, कुक्कू शुक्ला आदि ने जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल को अमेठी जनपद का अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि एक ईमानदार, संघर्षशील और जुझारू कार्यकर्ता को दायित्व देकर प्रदेश नेतृत्व ने संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.