पीलीभीत नगर क्षेत्र स्थित आसाम चौराहे की घटना है जहाँ से टाटा मैजिक मालिक व उनके चालको को दिन दहाड़ें धमकाया जा रहा है कि अगर गाड़ियों का संचालन करना है तो भा०ज०पा० के अल्प संख्यक प्रकोष्ट के नेता अतर खाँ को प्रतिदिन एक मैजिक वाले से 1000 रुपये देना होगा और जो नहीं देगा उसके साथ रोज लड़ाई करके उसको परेशान किया जायेगा । इसलिए टाटा मैजिक के मालिक व चालको ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्राथर्ना पत्र में उचित कार्यवाही की मांग की मैजिक चालको व मालिकों में सुभाष, राजेश, सलीम, राजीव व पीलीभीत से पूरनपुर मैजिक के सभी चालक मौजूद थे।
ब्यूरो पीलीभीत
उज्मा
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.