यूपी एटीएस ने पश्चिम बंगाल व नोएडा पुलिस के साथ मिलकर बांग्लादेश में सक्रिय आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन, बांग्लादेश के दो सदस्यों को नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रूबेल अहमद व मुशर्रफ हुसैन के रूप में हुई है।
डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले साल देवबंद से तीन बांग्लादेशी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ में पता चला कि कुछ ऐसे बांग्लादेशी जिनका संबंध वहां के सक्रिय आतंकी संगठनों से है, वे यूपी में छिपे हो सकते हैं।
इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस से मिले इनपुट पर यूपी एटीएस सक्रिय हुई और नोएडा से उक्त दोनों संदिग्धों को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी ने बताया कि पिछले दो महीनों से यह दोनों नोएडा में छिपकर रह रहे थे।...
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.