मूसलाधार बारिश के कारण बह गई सड़क जिससे आवागमन पूरी तरह से हुआ बाधित जगदीशपुर तेरिया मार्ग के बीच बम्बे के पास बनी सड़क हुयी तालाब मे तब्दील जिससे बाइक सवार रहमान पुत्र बुद्धा 40 की गिरने से हुई दर्दनाक मौत व राजीव पुत्र सहिजू का गिरने से हाथ टूट गया रात्रि 8 बजे की पूरी घटना ट्रक संडीला मे खड़ा कर गरीबपुरवा ससुराल आये और वहां से बाइक लेकर अपने गांव धीरई तकिया के लिये जा रहे थे कटी सड़क के बारे मे बाइक सवार को मालूम नही था जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुयी और पीछे बैठे हेल्पर का हाथ टूट गया वो किसी तरीके से बाहर निकलकर गांव तेरिया पहुंचा और चिल्लाया जिससे गांव के 200 से 250 व्यक्ति मौके पर पहुंचे और किसी तरीके से शव निकाला कोतवाली लोनार व कई जगह की फोर्स मौके पर पहुंची ग्रामवासियो का प्रशासन से कहना है कि वहां पर कोई ऐसी सुविधा कराई जाये जिससे रात मे आने वाले नागरिको को कोई परेशानी न हो और जल्द से जल्द इस सड़क को दुरुस्त कराया जाये
मूसलाधार बारिश के कारण बह गई सड़क जिससे आवागमन पूरी तरह से हुआ बाधित जगदीशपुर तेरिया मार्ग के बीच बम्बे के पास बनी सड़क हुयी तालाब मे तब्दील जिससे बाइक सवार रहमान पुत्र बुद्धा 40 की गिरने से हुई दर्दनाक मौत व राजीव पुत्र सहिजू का गिरने से हाथ टूट गया रात्रि 8 बजे की पूरी घटना ट्रक संडीला मे खड़ा कर गरीबपुरवा ससुराल आये और वहां से बाइक लेकर अपने गांव धीरई तकिया के लिये जा रहे थे कटी सड़क के बारे मे बाइक सवार को मालूम नही था जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुयी और पीछे बैठे हेल्पर का हाथ टूट गया वो किसी तरीके से बाहर निकलकर गांव तेरिया पहुंचा और चिल्लाया जिससे गांव के 200 से 250 व्यक्ति मौके पर पहुंचे और किसी तरीके से शव निकाला कोतवाली लोनार व कई जगह की फोर्स मौके पर पहुंची ग्रामवासियो का प्रशासन से कहना है कि वहां पर कोई ऐसी सुविधा कराई जाये जिससे रात मे आने वाले नागरिको को कोई परेशानी न हो और जल्द से जल्द इस सड़क को दुरुस्त कराया जाये
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.