बिहार के नवादा से पिछले चार दिनों से लापता आरजेडी नेता कैलाश पासवान की सिर कटी लाश नालंदा में मिली है । कैलाश नवादा में आरजेडी का महासचिव था । बताया जा रहा है कि 6 जुलाई से कैलाश अपने घर से लापता था ।
जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को ही नालंदा के एक पुलि के पास सिर कटी लाश मिली थी । उस वक्त मृतक की पहचान नहीं हाे सकी थी । लेकिन बाद में परिजनों को जब सिर कटी लाश की सूचना मिली तो उन्होंने मंलगवार को आकर शव की पहचान की ।
पुलिस के द्वारा अभी तक लाश का सिर बरामद नहीं किया गया है। परिजनों का कहना है कि 6 जुलाई को रात 8 बजे नवादा के बुच्ची गांव का रहने वाला छोटू गुप्ता कैलाश पासवान के घर पर आया था। एक मामले में पंचायती कराने को लेकर उन्हें साथ ले गया था। छोटू गुप्ता का उसी के गांव के निवासी राधे साव के साथ विवाद चल रहा था।
जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को ही नालंदा के एक पुलि के पास सिर कटी लाश मिली थी । उस वक्त मृतक की पहचान नहीं हाे सकी थी । लेकिन बाद में परिजनों को जब सिर कटी लाश की सूचना मिली तो उन्होंने मंलगवार को आकर शव की पहचान की ।
पुलिस के द्वारा अभी तक लाश का सिर बरामद नहीं किया गया है। परिजनों का कहना है कि 6 जुलाई को रात 8 बजे नवादा के बुच्ची गांव का रहने वाला छोटू गुप्ता कैलाश पासवान के घर पर आया था। एक मामले में पंचायती कराने को लेकर उन्हें साथ ले गया था। छोटू गुप्ता का उसी के गांव के निवासी राधे साव के साथ विवाद चल रहा था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.