इंदौर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश, 3 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा ट्रक लोकल इंदौर 4 जुलाई इंदौर में आज सुबह रॉन्ग साइड जा रहे हैं कंटेनर को रोकना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ जाता। लापरवाह ट्रक चालक ने उसे ही कुचलने का प्रयास किया हालांकि जवान सतर्क था और वह पीछे हट गया,इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की सरकारी बुलेट कंटेनर की चपेट में आ गई ।कंटेनर चालक फिर भी नहीं रुका पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा कर उसे रोक लिया ।आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ हीरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है जानकारी के मुताबिक घटना बापट चौराहे पर हुई ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोकेंद्र वहां पर चेकिंग कर रहा था।तभी एक कंटेनर को रांग साइड जाता देख उसने रुकवाया।लेकिन कंटेनर चालक ने रोकने के बजाय उसे ही कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद वहां मौजूद सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने एक बाइक चालक की मदद से एम आर टेन टोल नाके के यहां पर कंटेनर को रुकवा लिया।...
स्टेट ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
श्रीराजू मौर्य
आज की सत्ता
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.