गन्ना किसानों की गन्ना मूल्यों न मिलने से भारी निराशा व आर्थिक तंगी को देखते हुए पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने किसानों की आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किए जाने तथा भाजपा सरकार पे कोसानो के परिवारों की मदद न करने का आरोप लगाया। हेमराज वर्मा ने कहा की समाजवाद पार्टी के कार्य काल में किसानों की परेशानियों को समय-समय पर राष्टीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा सुना व समस्याओ का समाधान किया जाता रहा था। हेमराज वर्मा व समाजवादी पार्टी के कार्य करता तथा गन्ना किसानों ने समस्याओ के निराकरण की मांग रखी। प्रमुख मागो में वर्तमान में गन्ना किसानों का (15000) करोड़ रुपया चीनी मिलो पर वकया का भुगतान 14 दिवसों में कराया जाए। भारत सरकार द्वारा घोषित 275 रूपये प्रति कुन्टल लागत के हिसाब से कम है। उसमें वृद्धि की जाए। पीलीभीत चीनी मिल, पूरनपुर चीनी मिल, बरखेड़ा चीनी मिल बीसलपुर चीनी मिल पर बकाया कुल गन्ना सप्लाई का लगभग आधा ही भुगतान हुआ है। आगामी पिराई सत्र में पीलीभीत जनपद के किसानों का पूरा गन्ना आपूर्ति होने के बाद ही अन्य प्रदेशों व जनपदों से गन्ना खरीदने की अनुमति दी जाए।
आज की सत्ता- पीलीभीत से उज़्मा
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.