इंदौर - छेड़छाड़ और युवक की ब्लैक मेलिंग से तंग आकर10वी की छात्रा ने फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली युवक ने उसके फ़ोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिये थे मृत छात्रा का नाम गायत्री पिता जगदीश जाट उम्र16 वर्ष निवासी प्रजापत नगर है छात्रा उसकी शिकायत करने 3 दिन से द्वारिका पुरी थाने के चक्कर लगा रही थी लेकिन पुलिस वाले दिखवाते हैं यही कहकर टालते रहे मगर पुलिस वाले दरिंदों ने उसकी एक बात भी नहीं सुनी इधर गुरुवार को लगभग 3:30 बजे के आसपास युवक और उसकी मां छात्रा के घर पहुंचे और युवक ने धमकी दी मैं तेरा अपहरण करवा दूँगा और युवक की माँ ने भी तेजाब डालने की धमकी दे डाली शाम 4 बजे छात्रा पिता के साथ थाने गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया आखिर में रात 9:30बजे छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इधर छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने थाने और युवक के घर के बाहर हंगामा किया परिजन व पुलिस में झड़प भी हो गई थी छात्रा का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें पिता से माफ़ी माँगते हुए खुद की इमेज खराब होने की बात कही थी इधर खबर लिखे जाने तक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
हंगामे के बाद आरोपी और उसके माता पिता को पकड़कर उनपर छेड़छाड़ व पॉक्सो की धारा में केस दर्ज किया है
मौत के बाद जागी पुलिस एस आई सस्पेंड
डी आई जी हरिनारायण चारी मिस्र ने कार्यवाही नहीं करने पर एस आई ओंकार कुशवाह को सस्पेंड कर दिया है युवक पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं लापरवाही को लेकर ए एस पी से शुक्रवार सुबह तक रिपोर्ट मांगी है/
स्टेट ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
राजू मौर्य
आज की सत्ता न्यूज नेटवर्क
रिपोर्टर
अखिलेश मौर्य
इन्दौर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.