नई दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज) : वरिष्ट पत्रकार रजत शर्मा को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है। इस चुनाव में शर्मा के पक्ष में 54.40 प्रतिशत वोट पड़े जबकि उपाध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे राकेश कुमार बंसल को 48.87 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। बंसल इस एसोसिएशन में उपाध्यक्ष के तौर पर चुने गए हैं। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को अध्यक्ष और राकेश कुमार बंसल को उपाध्यक्ष चुन लिया गया है।
इस चुनाव से छह दिन पहले प्रकाशित एक खबर में बताया गया था कि शर्मा दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में अध्यक्ष पद के लिए सबसे योज्ञ उम्मीदवार हैं। बताया यह भी बया था कि वे इस बार के चुनाव में बाजी मार सकते हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का चुनाव इसी महीने की 27 से 30 तारीख के बीच कराई गयी थी। शायद यह पहली बार हुआ कि किसी सर्वे एजेंसी ने डीडीसीए के चुनाव से प्री-पोलिंग सर्वे किया। इस चुनाव परिणाम का सर्वे सी-वोटर नामक सवेक्षण एजेंसी ने की थी और पहले ही बता दिया था कि रजत शर्मा ही संघ के अध्यक्ष चुने जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.