हरदोई शाहाबाद - एसडीएम सर्वेश गुप्ता सोमवार को सवायजपुर तहसील के विकास खण्ड भरखनी के जूनियर हाईस्कूल सवायजपुर में पढ़ने वाली गरीब परिवार की कक्षा सात की छात्रा नेहा पाल को जब चमचमाती लाल रंग की हीरो रेंजर साइकिल भेंट की तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। नेहा के साथ गए उसके पिता रामकिशोर की आंखें खुशी से नम हो गई। उन्होंने कहा अब एसडीएम साहब द्वारा दी गई साइकिल से उनकी बिटिया जो गौर खेड़ा से सवायजपुर तक प्रतिदिन पैदल विद्यालय पढ़ने जाती थी अब साइकिल से जाया करेगी!
जानकारी के मुताबिक एसडीएम सर्वेश गुप्ता ने बताया जब सवायजपुर तहसील में एसडीएम थे तो बीते अप्रैल माह में जूनियर हाईस्कूल सवाजपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के पठन पाठन के अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। उस समय कक्षा 6 में पढ़ रही नेहा पाल ने उनके द्वारा अंग्रेजी में पूछे गए कई प्रश्नों का बेबाकी से सही जवाब दिया जिससे वह बहुत प्रभावित हुए एसडीएम ने जब नेहा से पूछा बेटा स्कूल पढ़ने कहां से आती है तो नेहा ने जवाब दिया दो किलोमीटर दूर पैदल चल कर आती हूं सर। इस बार एसडीएम ने उसे जल्द साइकिल दिलाने का भरोसा दिया।इस बीच एसडीएम का तबादला सवायजपुर से शाहाबाद तहसील हो गया तो नेहा का भरोसा टूट गया कि उसे अब साइकिल नहीं मिलेगी पैदल ही विद्यालय आना जाना होगा। लेकिन एसडीएम सर्वेश गुप्ता ने विद्यालय के प्रधानाचार्य मून्नू सिंह चौहान को सूचना कर नेहा व उसके परिजनों को शाहाबाद अपने कार्यालय बुलवाकर चमचमाती साइकिल सौंप दी SDM ने नन्हीं नेहा से कहा इसी तरह मेहनत लगन से पढ़ाई करो आगे भी पढ़ाई-लिखाई के लिए काफी किताबों की मदद करेंगे
राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.