कीटनाशक दवाई पीने से महिला की मौत
बंडा शाहजहाँपुर
बन्डा थाना क्षेत्र के ररुआ की एक महिला ने बीते मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे पति से झगड़ा हो जाने के बाद कीटनाशक दवाई पी ली, हालात गंभीर होने पर परिवार वाले उसे पुवायां के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे शाहजहाँपुर ले जाने को कहा । शाहजहाँपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी ।
थाना क्षेत्र बंडा के ररु गांव निवासी निशा देवी 28 वर्षीय की शादी कीरत पाल के साथ लगभग 8 वर्ष पहले हुई थी । बीते मंगलवार को निशा की अपने पति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस से तंग आकर निशा ने घर में रखी कीटनाशक दवाई पी ली । दवाई पीते ही निशा की हालत बिगड़ने लगी,आनन फानन में पहुंचे परिजनों ने महिला को उपचार के लिए पुवायां के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे शाहजहांपुर रेफर कर दिया । महिला को शाहजहाँपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई । निशा के दो बेटे राज 4 साल व सनी 8 माह, को अपने पीछे छोड़ गई है । मायके वालों ने पुलिस को दे तहरीर में बताया कि महिला को उसका पति बहुत ज्यादा प्रताड़ित करता था, आये दिन वह उस पर अत्याचार करता था । मायके वालों ने निशा के पति कीर्तिपाल की मां लौंगश्री, बहन, ससुर भगवानसरन रामखिलावन , वर्तमान प्रधानपति चमन के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है तथा सभी पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
आज की सत्ता बंडा शाहजहाँपुर से ब्रजलाल कुमा
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.