रिपोर्ट , प्रमोद सिंह
उन्नाव।बीघापुर किसान समृद्धषाली होगा तो पूरा देष समृद्धषाली हो जाएगा, किसान जब फसल ज्यादा पैदा करता है तो अपने आप को ही समृद्ध नहीं करता, देष को भी समृद्ध करता है। अपना देष सदैव ऋशि और कृशि प्रधान रहा है। ऋशि ज्ञान और षिक्षा से लोगों को समृद्ध करते हैं, कृशि जीविकोपार्जन करती है।
किसान समृद्धि सम्मेलन गोदावलेष्वर मंदिर प्रांगण बीघापुर में विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहीं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम किसानों के लिए पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया था। जब किसान के पास रुपया होगा तो उसका बेटा पढ़ेगा,बेटी पढ़ेगी। किसान के पास पैसा होगा तो गीत होगा,संगीत होगा। लोग शहरों की तरफ भागते हैं क्यों कि शहर में पढ़ाई अच्छी है, चिकित्सा अच्छी है।
सरकार ने किसानों के उपज का न्यूनतम मूल्य डेढ़गुना बढ़ा दिया है।जिससे किसान समृद्धषाली होगा और क्षेत्र में षिक्षा अच्छी होगी, चिकित्सा अच्छी होगी। क्यों कि किसानों के पास जब पैसा होगा तो क्षेत्र में अच्छे स्कूल और अच्छे डाक्टर आएंगे। पहले पोस्टर लगाए जाते थे अब काम किया जाता है। पहले लोग जाते थे अब सरकार आती है आप के द्वार। चुनाव आने वाले हैं, लोग आएंगे, कहेंगे, पहले हम उनको गुण्डा कहते थे, अब नहीं कहेंगे, आप के लिए। इस लिए आप लोग होशियार रहें।
कार्यक्रम में उपकृशि निदेषक डाॅ0 नन्द किषोर, डाॅ0 एस0 पी0 त्यागी वैज्ञानिक कृशि विष्व विद्यायल, दद्वल सिंह कृशि रक्षा अधिकारी, डाॅ0 पी0के0 सिंह पषु चिकित्सा अधिकारी, राजेष झा डीसी मनरेगा ने भी सरकार की योजनाओं को आए हुए किसानों को बताया।
कार्यक्रम में चिन्हित उन्नतिषील किसानों को कृशि यंत्र, बीज, वर्मी कम्पोस्ट, रोटावेटर, पम्पसेट विधान सभा अध्यक्ष द्वारा देकर सम्मानित किया गया। कस्बे की दस महिलाओं को प्रधान मंत्री आवास की प्रथम किस्त व उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्षन बांटे गए। तीन आषा संगिनियों को साइकिल भी कार्यक्रम में दी गईं। मंदिर प्रांगण में विधान सभा अध्यक्ष द्वारा पौध रोपण किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन भोले प्रधान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बीघापुर प्रभु दयाल, खण्ड षिक्षाधिकारी सुशमा सेंगर, अध्यक्ष नगर पंचायत गोविन्द नारायण षुक्ला, माता प्रसाद पटेल, सिद्धार्थ दीक्षित, मंडल अध्यक्ष षत्रुघ्न सिंह, अजय बाजपेयी, षिव बहादुर लोधी, अरुण दीक्षित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचलन संजय षुक्ला ने किया।
उन्नाव।बीघापुर किसान समृद्धषाली होगा तो पूरा देष समृद्धषाली हो जाएगा, किसान जब फसल ज्यादा पैदा करता है तो अपने आप को ही समृद्ध नहीं करता, देष को भी समृद्ध करता है। अपना देष सदैव ऋशि और कृशि प्रधान रहा है। ऋशि ज्ञान और षिक्षा से लोगों को समृद्ध करते हैं, कृशि जीविकोपार्जन करती है।
किसान समृद्धि सम्मेलन गोदावलेष्वर मंदिर प्रांगण बीघापुर में विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहीं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम किसानों के लिए पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया था। जब किसान के पास रुपया होगा तो उसका बेटा पढ़ेगा,बेटी पढ़ेगी। किसान के पास पैसा होगा तो गीत होगा,संगीत होगा। लोग शहरों की तरफ भागते हैं क्यों कि शहर में पढ़ाई अच्छी है, चिकित्सा अच्छी है।
सरकार ने किसानों के उपज का न्यूनतम मूल्य डेढ़गुना बढ़ा दिया है।जिससे किसान समृद्धषाली होगा और क्षेत्र में षिक्षा अच्छी होगी, चिकित्सा अच्छी होगी। क्यों कि किसानों के पास जब पैसा होगा तो क्षेत्र में अच्छे स्कूल और अच्छे डाक्टर आएंगे। पहले पोस्टर लगाए जाते थे अब काम किया जाता है। पहले लोग जाते थे अब सरकार आती है आप के द्वार। चुनाव आने वाले हैं, लोग आएंगे, कहेंगे, पहले हम उनको गुण्डा कहते थे, अब नहीं कहेंगे, आप के लिए। इस लिए आप लोग होशियार रहें।
कार्यक्रम में उपकृशि निदेषक डाॅ0 नन्द किषोर, डाॅ0 एस0 पी0 त्यागी वैज्ञानिक कृशि विष्व विद्यायल, दद्वल सिंह कृशि रक्षा अधिकारी, डाॅ0 पी0के0 सिंह पषु चिकित्सा अधिकारी, राजेष झा डीसी मनरेगा ने भी सरकार की योजनाओं को आए हुए किसानों को बताया।
कार्यक्रम में चिन्हित उन्नतिषील किसानों को कृशि यंत्र, बीज, वर्मी कम्पोस्ट, रोटावेटर, पम्पसेट विधान सभा अध्यक्ष द्वारा देकर सम्मानित किया गया। कस्बे की दस महिलाओं को प्रधान मंत्री आवास की प्रथम किस्त व उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्षन बांटे गए। तीन आषा संगिनियों को साइकिल भी कार्यक्रम में दी गईं। मंदिर प्रांगण में विधान सभा अध्यक्ष द्वारा पौध रोपण किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन भोले प्रधान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बीघापुर प्रभु दयाल, खण्ड षिक्षाधिकारी सुशमा सेंगर, अध्यक्ष नगर पंचायत गोविन्द नारायण षुक्ला, माता प्रसाद पटेल, सिद्धार्थ दीक्षित, मंडल अध्यक्ष षत्रुघ्न सिंह, अजय बाजपेयी, षिव बहादुर लोधी, अरुण दीक्षित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचलन संजय षुक्ला ने किया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.