ब्रेकिंग न्यूज़ /भोजीपुरा बरेली
आज दिनांक 11 8 2018 को शाम 5 बजे जादौपुर निबासी अमीर बख्स पुत्र श्री फ़क़ीर बख्स
अपने खेत पर आवारा पशुओं को भगाने के लिए गए थे वह अपने खेत के पास पहुंचे ही थे कि वहां पहले से टूट पड़े तार पर उनका पैर पड़ गया जिससे अमीर बख्स वहीं गिर पड़े और उन्होंने मौके पर है तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया साथ मे गए उनके भतीजे इम्तियाज हुसैन ने काफी शोर मचाया लेकिन जब तक कोई आता अमीर बख्स के प्राण पखेरू उड़ चुके थे
आपको याद दिलाते चलें कि देवरनिया बिजली घर से निकलने बाले तीनों फीडरों पर कई कई किलोमीटर तक लोहे का तार पड़ा है वह भी गल चुका है रोजाना तार टूटने की घटनाएं होती हैं लेकिन उनकी जद में कोई बदकिस्मत ही आता है और मरने के बाद ही उसका पीछा छूटता है
देवरनिया बिजली घर के एक कर्मचारी ने अपना नाम न छपने की शर्त पर बताया कि धौंरा फीडर पर 15 किलोमीटर लोहे का तार है अहमदाबाद फीडर पर 30 किलोमीटर लोहे का तार पड़ा है शरीफ नगर फीडर पर 20 किलोमीटर लोहे का तार पड़ा है
उन्होंने बताया जे0 ई0 विनीत
वर्मा से सैकड़ो बार तार बदलबाने को कहा लेकिन जे0 ई0 साहब हर बार टाल मटोल ही करते रहे इसका परिणाम यह हुआ कि केवल 1 ही माह में 4 लोगों की 11 हजार के तार टूटने से अकाल मृत्यु हो गई
बलराम सिंह कुशवाहा
आज की सत्ता
आज दिनांक 11 8 2018 को शाम 5 बजे जादौपुर निबासी अमीर बख्स पुत्र श्री फ़क़ीर बख्स
अपने खेत पर आवारा पशुओं को भगाने के लिए गए थे वह अपने खेत के पास पहुंचे ही थे कि वहां पहले से टूट पड़े तार पर उनका पैर पड़ गया जिससे अमीर बख्स वहीं गिर पड़े और उन्होंने मौके पर है तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया साथ मे गए उनके भतीजे इम्तियाज हुसैन ने काफी शोर मचाया लेकिन जब तक कोई आता अमीर बख्स के प्राण पखेरू उड़ चुके थे
आपको याद दिलाते चलें कि देवरनिया बिजली घर से निकलने बाले तीनों फीडरों पर कई कई किलोमीटर तक लोहे का तार पड़ा है वह भी गल चुका है रोजाना तार टूटने की घटनाएं होती हैं लेकिन उनकी जद में कोई बदकिस्मत ही आता है और मरने के बाद ही उसका पीछा छूटता है
देवरनिया बिजली घर के एक कर्मचारी ने अपना नाम न छपने की शर्त पर बताया कि धौंरा फीडर पर 15 किलोमीटर लोहे का तार है अहमदाबाद फीडर पर 30 किलोमीटर लोहे का तार पड़ा है शरीफ नगर फीडर पर 20 किलोमीटर लोहे का तार पड़ा है
उन्होंने बताया जे0 ई0 विनीत
वर्मा से सैकड़ो बार तार बदलबाने को कहा लेकिन जे0 ई0 साहब हर बार टाल मटोल ही करते रहे इसका परिणाम यह हुआ कि केवल 1 ही माह में 4 लोगों की 11 हजार के तार टूटने से अकाल मृत्यु हो गई
बलराम सिंह कुशवाहा
आज की सत्ता
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.