आज की सत्ता झारखण्ड गढवा :-अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जेल भरो अभियान के तहत इंदिरा गांधी पार्क गढवा से समाहरणालय तक मार्च निकाला। मार्च में किसानों के सम्पूर्ण ऋण माफ करो,वित्तीय वर्ष2015-16, 2016-17का किसानों का बकाया बीमा राशि का भुगतान करो,वैकल्पिक खेती के लिए किसानों को निःशुल्क खाद्य बीज उपलब्ध कराओ,भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक वापस लो,स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करो आदी नारे लगा रहे थे
जेल भरो अभियान को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कालीचरण मेहता ने कहा कि जो किसान पुरे देश के अन्नदाता है लेकिन किसान चार वर्षों में सबसे ज्यादा आत्महत्या किये है और सरकार कहती है कि किसानों की आय दुगुना हो गया है सरकार सफेद झूठ बोल रही है।
सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी कर रहे है और झारखंड के गोड्डा मे किसानों की बहुफसलीय भूमि छिन्न कर अडानी समूह को दे रही है और किसान जब विरोध करते है तो अडानी समूह के अधिकारी कहते है कि इसी जमीन में गाड देंगे।भाजपा की इस दोहरी चरित्र का भंडाफोड करना होगा।
उन्होंने कहा कि देश मे आज भीडतंत्र के द्वारा अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, दलितों पर हमला भाजपा और आर एस एस के लोग सुनियोजित ढंग से कर रहे है
भाजपा सरकार कहती है कि बेटी पढाओं, बेटी बचाओ, लेकिन भाजपा के नेता कार्यकर्ता बेटियों के अस्मत लुट रहे है और लुटेरों को संरक्षण दे रहे है।
जेल भरो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि गढवा जिले में जिला प्रशासन54हजार हेक्टेयर भूमि में धान फसल लगाने का लक्ष्य रखा है लेकिन 20प्रतिशत भी धान की रोपनी नहीं हुई है,अरहर,तिलहन फसलें सुख गई हैं किसानों की प्रति हेक्टेयर खेती करने में 20हजार से ज्यादा खर्च हो गए लेकिन जिला प्रशासन अबतक किसानों के हित मे कदम नहीं उठा रही हैं।वित्तीय वर्ष2015-16 , 2016-17मे किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं दिया, अविलंब बीमा राशि भुगतान करने की मांग करते है।वैकल्पिक खेती के लिए निःशुल्क खाद्य बीज किसानों को उपलब्ध कराने की मांग करते है।
कार्यक्रम के अंत मे बटाई दार सहित सभी किसानों का कर्ज माफ की जाए,कृषि भूमि अधिग्रहण पर अविलंब रोक लगाई जाएऔर सरकारी आवश्यकता के लिए ली गई भूमि पर 2013के कानून के तहत मुआवजा दिया जाए,स्वामीनाथन आयोग के अनुसार किसानों के फसलो के लाभकारी मुल्य की गारंटी की जाए, सी-2के आधार पर लागत से डेढगुना समर्थन मुल्य दी जाए,विशुनपुरा के सुखडा नाला पर चेकडैम निर्माण किया जाए,चिनिया प्रखंड के ग्राम सिगसिगा के बंदरचुआं नाला पर चेकडैम निर्माण कर किसानों को भूमि सिंचित की जाए,अन्नराज डैम से ओबरा वीरबंधा होते नारायण पुर डुमरो तक नहर निर्माण कराई जाए,पनघटवा डैम से निकली नहर का जिर्णोद्धार कार्य में बरती गई अनियमितता की जांच कराई जाए, सस्ते दर पर 20घंटे विद्युत की गारंटी की जाए,पशु व्यापारियों के व्यापार करने पर से प्रतिबंध हटाया जाए, एवं भिडतंत्र के द्वारा हत्या पर रोक लगाई जाए,तस्करी के नाम पर परेशान करने एवं झुठा मुकदमा पर रोक लगाई जाए सहित10सुत्री मांग पत्र माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त गढवा को सौपी गई, इस अवसर पर सुषमा मेहता ,अख्तर अंसारी,वीरेंद्र चौधरी, नान्हू सिंह, लालमुनि गुप्ता,ओमप्रकाश उराँव, कामेच्छा विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा,शिव भूइयां, ब्रह्मदेव चौधरी, नंदलाल मेहता ,संतोष सिंह ,रूस्तम अंसारी, लियाकत अंसारी ,वकील अहमद ,शहाबुद्दीन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, राजेंद्र चौधरी, दुबराज सिंह खरवार, राजेश्वर यादव,आदि ने संबोधित किया
झारखण्ड गढ़वा जिले से मुकेश कुमार मेहता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.