जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट और बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में चल रहा है इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर
17 से 27 अगस्त तक चलने वाले इस फेयर में 10 देश और 15 भारतीय राज्यों ने करीब एक लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स के साथ इस प्रदर्शनी में ले रहे हैं हिस्सा- प्रकाश शाह
प्रकाश शाह ने कहा कि मार्ट मे लक्की ड्रा में भी लोग आजमा रहे हैं अपना लक।
ग्रेटर नॉएडा। (शफी मोहम्मद सैफ़ी)17 अगस्त से 27 अगस्त तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नॉएडा में 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जमकर खरीदारी भी की। जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नॉएडा और बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नॉएडा, उत्तर प्रदेश में किया है।
भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आईटीपीओ द्वारा प्रमाणित 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर पूर्वी भारत के उद्योगपतियों के लिए सबसे बड़ा मंच है जहाँ वो अपने कंपनियों के प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करते हैं। पिछले कुछ सालों से आईआईएमटीएफ की प्रदर्शनी का इंतजार बड़े बड़े औद्योगिक कंपनियों एवं दर्शकों को रहता है। प्रकाश शाह, आर्गेनाइजर एंड चेयरमैन, जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स जो कि भारत का सबसे बड़ा बी२बी और बी२सी प्रदर्शनी आयोजित करती है, ने आज प्रेस वार्ता को संबॆधित करते हुए कहा कि आईआईएमटीएफ ट्रेड फेयर पूर्वी भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। शाह ने बताया कि इस बार 10 देश 15 भारतीय राज्य से करीब एक लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। साथ ही उन्होंने बता कि इस फेयर में लक्की ड्रा का भी प्रबंध किया गया है जहां लोग अपना लक भी आजमा सकते हैं। इस लक्की ड्रा का हर दो घंटे बाद लक्की विनर की घोषणा की जाती है और एक अच्छा गिफ्ट दिया जाता है। प्रकाश शाह ने बताया कि पिछले कुछ सालों से इस आईआईएमटीएफ प्रदर्शनी भारत के ट्रेड फेयर केलिन्डर में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। यह एक बहुत ही सफल ट्रेड फेयर है जहाँ बहुत सारे उद्योगपतियों ने अपनी कम्पनीयों का सामान प्रदर्शित किया है और अपना बिजनेस बढाया है।वहीं इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि ये एक ऐसा ट्रेड फेयर है जहाँ छोटे से लेकर बहुत बड़े उद्योगपतियों ने टेक्सटाइल्स ए जुटए हैंडलूम जैसे उत्पाद कि विभिन्न प्रकार का सामान का प्रदर्शन किया है। इस बार भी टेक्सटाइल्स, जुट, हैंडलूम, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी आदि से सम्बंधित सभी प्रकार के सामानों कि प्रदर्शनी लगी है जिस से खरीदारों को असुविधा न हो। आईआईएमटीएफ ट्रेड फेयर क्रेता और विक्रेता के बीच एक सेतु का काम करता है, और इस साल भी मुझे उम्मीद है हम इसमें सफल होंगे।प्रेस वार्ता के दौरान सुदीप सरकार, सीईओ आईईएमएल, सुपर्णा डी गुप्ता, सीईओ जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स, रणजीत दत्ता गुप्ता आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.