गौतमबुद्धनगर ।
(शफीमोहम्मद सैफ़ी)
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनता की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद की तीनांे तहसीलों में संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 116 शिकायतें दर्ज हुई और अधिकारियों के माध्यम से 17 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया।जेवर तहसील में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे जो शिकायतंे आज दर्ज होगी, उनका त्वरित गति व गुणवत्ता के साथ मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करते हुये, तहसील को रिर्पोट देने के साथ साथ शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाये। उन्हांेने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सभी अधिकारियांे के द्वारा बरती जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल सिंह के द्वारा भी जनता की शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिये। जेवर तहसील में कुल 34 शिकायते दर्ज हुयी जिसके सापेक्ष 3 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही करा दिया गया।इसी प्रकार दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी केशव कुमार (वि0/रा0) के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये जनता की समस्याआंे को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर कुल 67 शिकायतें दर्ज हुयी और 8 का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया। इसी प्रकार सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह (प्रशा0) की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहाॅ पर 15 दर्ज शिकायतों के सापेक्ष 6 शिकायतों का मौके पर अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया गया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.