बाढ़ प्रभावित केरल में पुनर्वास कार्यों के लिए रेलवे से करीब 200 करोड़ रुपए की मदद मिलने की संभावना है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को रेलवे के समूचे 16 जोन के 13 लाख कर्मचारियों से इसके लिए स्वेच्छा से अपने एक दिन का वेतन दान में देने की अपील की है।
गोयल ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि कर्मचारियों से उन्हें सकारात्मक जवाब मिलेगा क्योंकि उनके योगदान से राज्य में हजारों बेघर लोगों के लिये राहत मुहैया कराने में मदद मिलेगी। दक्षिण रेलवे के कर्मचारी पहले ही बिना कहे मुख्यमंत्री राहत कोष में 65 लाख रुपए का योगदान कर चुके हैं।
गोयल ने यह भी कहा कि रेलवे ने फंसे हुए यात्रियों के लिये तिरुवनंतपुरम और पलक्कड़ डिविजन में कम से कम 61 विशेष ट्रेनें चलाई हैं। बाढ़ प्रभावित केरल के लिये दक्षिण रेलवे में आईआरसीटीसी संयंत्रों से तीन लाख रेल नीर की बोतलें भेजी गई हैं। जबकि अन्य एक लाख बोतलें भेजे जाने के लिए तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.