उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने सूचना जारी की है अगले 24 घंटे में तेज बारिश की ,
लखनऊ में पिछले 7 दिन से नही निकली है धूप बारिश से जीवन अस्त व्यस्त है कई जगहों पर सड़के धँस गई है तो जानकीपुरम में सड़कों पर नालिया जाम होने की वजह से 3 फिट ऊपर तक पानी भरा है गोमती किनारे बसे लोगो को बाढ़ का खतरा सताने लगा है लोगो के घरों में तक पानी भर गया है ।
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे से हो रही बारिश से 11 लोगों की मौत हो गई प्रदेश भर में 24 घंटे में 7 लोग घायल हुए 540 मकान भी हुए है क्षतिग्रस्त 16 पशुओं की मौत हो गई सबसे ज्यादा 346 मकान हाथरस में क्षतिग्रस्त हुए खीरी,रायबरेली,लखनऊ,कानपुर देहात में एक-एक मौत, बाराबंकी,सुल्तानपुर,सीतापुर में भी एक-एक मौत, और बहराइच,फर्रूखाबाद में बारिश से 2-2 लोगों की मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.