चौथे दिन भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में शूटर राही सरनोबत ने गोल्ड मेडल दिलाया है। राही ने फाइनल में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को 11वां मेडल और चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। इस इवेंट में सभी की नजरें युवा शूटर मनु भाकर पर थी लेकिन राही छुपी रुस्तम की तरह विजेता बन गईं। भारत अब तक 11 मेडल अपने नाम कर चुका है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीते हैं।
राही ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस दौरान वह फार्म में थी लेकिन बांह की चोट के कारण उन्हें करीब एक साल का लंबा ब्रेक लेना पड़ा और इससे उनकी फार्म में गिरावट आ गई।
2016 में चोट के कारण राही पूरे साल निशानेबाजी नहीं कर सकी थी। फिर दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 में प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 2017 उनके लिए मिश्रित नतीजों वाला रहा।
राही के अलावा अंकिता रैना ने टेनिस में महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और इस तरह से भारत का एक और मेडल तय हो गया है। पुरुष तैराकी में भारत 4x100मीटर के फाइनल में है। रोइंग में रोहित कुमार और भगवान सिंह ने रेपेज राउंड में टॉप करते हुए ब्रॉन्ज मेडल तय कर दिया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.