केरल में बारिश से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 357 पहुंच गया। इस साल एक जून से 15 अगस्त के बीच 2086 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 30 प्रतिशत ज्यादा है। बारिश की आशंका को देखते हुए बचाव दल की कोशिश अब दूर-दराज के इलाकों से लोगों को जल्द से जल्द निकालने की है। इस बीच चेंगानूर में भारी बारिश ने वहां बचाव अभियान को एक बार फिर बाधित हो गया।
केरल के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया गया है। खराब मौसम और भारी बारिश के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इन इलाकों में शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किए जाने की उम्मीद है। इस बीच केरल राज्य परिवहन निगम ने केरल और कर्नाटक के बीच बस सेवाएं दोबारा शुरू करने की घोषणा की है।
देश के कई राज्यों समेत संयुक्त अरब अमीरात और कतर जैसे देशों ने केरल की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। कई नेताओं और जानी-मानी हस्तियों ने भी बाढ़ राहत कार्य के लिए डोनेशन दिया है। इन सबके बीच केरल के कोच्चि की रहने वाली 21 साल की छात्रा हनान हामिद ने बाढ़ प्रभावित केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1.5 लाख रुपये का योगदान किया है।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने केरल में बाढ़ राहत के लिए 15 लाख रुपये डोनेट करने का ऐलान किया है। ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दस हजार रुपए दान किए। इस मदद को लोगों ने बेहद 'मामूली' बताते हुए पर निशाना साधा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.