ब्रेकिंग न्यूज़
बैराज से छोड़ा गया 2 लाख 75 हज़ार क्योसिक पानी, तहसील महसी, मोतीपुर, नानपारा, कैसरगंज के सैकड़ो गांव में बढ़ा बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने बाढ़ ग्रस्त लोगों को ऊपरी स्थानों पर निकलने के दिये निर्देश दिए है. I और बारिश से प्रभावित हो रही है I धान की फसले अबकी बार होगा सकता है लगातार बारिश होने से धान की उत्पादन क्षमता मे गिरावट आ सकती है I रोड और पेडो के गिरने से काफी नुकसान हो रहा है I लगातार पानी की अधिकता को देखकर लगता है की और भी गाँव बाढ़ के दायरे मे आ जायेंगे I
खबर आज की सत्ता बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
बैराज से छोड़ा गया 2 लाख 75 हज़ार क्योसिक पानी, तहसील महसी, मोतीपुर, नानपारा, कैसरगंज के सैकड़ो गांव में बढ़ा बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने बाढ़ ग्रस्त लोगों को ऊपरी स्थानों पर निकलने के दिये निर्देश दिए है. I और बारिश से प्रभावित हो रही है I धान की फसले अबकी बार होगा सकता है लगातार बारिश होने से धान की उत्पादन क्षमता मे गिरावट आ सकती है I रोड और पेडो के गिरने से काफी नुकसान हो रहा है I लगातार पानी की अधिकता को देखकर लगता है की और भी गाँव बाढ़ के दायरे मे आ जायेंगे I
खबर आज की सत्ता बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.