रिपोर्ट , प्रमोद सिंह / पूनम सोनी
उन्नाव - बारा सगवर थाना क्षेत्र के
खरझारा ग्राम प्रधान संजय सिंह भदौरिया के घर बुधवार की रात घर के पीछे से घुसकर घर मे रखें 44 हजार हजार की नगदी और दो लाख से ज्यादा के कीमती जेवरात मंगल सूत्र,चैन अंगूठियां पार चोरों ने पार कर दिया।
ग्राम प्रधान के मुताबिक वह किसी काम से घर से बाहर गये हुए थे।वहीँ घर पर बाकी परिवार के लोग देर रात जब गहरी नींद में थे तभी शातिर चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला और लाखो का समान और नगदी चुरा ले गये किसी को पता भी नही चला।
सुबह जब घर के लोग उठे तो बन्द कमरों और बक्सो के ताले टूटे और कपड़े बिखरे पड़े देखा तो पता चला कि घर मे चोरी हो गयी।वही गांव में प्रधान के घर में चोरी की खबर आग की तरह फैल गयी।भारी संख्या में सुबह ग्रामीणों की भीङ जुटी रही।
चोरी की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने गहनता से जाँच की उन्होंने बताया प्रथम दृष्टि में चोरी की घटना में किसी नजदीकी का हाथ लग रहा है जाँच की जा रही है।जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
उन्नाव - बारा सगवर थाना क्षेत्र के
खरझारा ग्राम प्रधान संजय सिंह भदौरिया के घर बुधवार की रात घर के पीछे से घुसकर घर मे रखें 44 हजार हजार की नगदी और दो लाख से ज्यादा के कीमती जेवरात मंगल सूत्र,चैन अंगूठियां पार चोरों ने पार कर दिया।
ग्राम प्रधान के मुताबिक वह किसी काम से घर से बाहर गये हुए थे।वहीँ घर पर बाकी परिवार के लोग देर रात जब गहरी नींद में थे तभी शातिर चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला और लाखो का समान और नगदी चुरा ले गये किसी को पता भी नही चला।
सुबह जब घर के लोग उठे तो बन्द कमरों और बक्सो के ताले टूटे और कपड़े बिखरे पड़े देखा तो पता चला कि घर मे चोरी हो गयी।वही गांव में प्रधान के घर में चोरी की खबर आग की तरह फैल गयी।भारी संख्या में सुबह ग्रामीणों की भीङ जुटी रही।
चोरी की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने गहनता से जाँच की उन्होंने बताया प्रथम दृष्टि में चोरी की घटना में किसी नजदीकी का हाथ लग रहा है जाँच की जा रही है।जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.