सिकन्द्राबाद। (जुबैर शाद) दिनांक 26.08.18 की रात्रि मे प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राबाद श अवनीश गौतम मय का0 नीशू कुमार, का0 सिद्धार्थ, का0 चालक राहुल के तलाश वांछित अपराधी एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की गुलावठी रोड पर पुल के पास चैकिंग कर रहे थे कि जोखाबाद की तरफ से एक मोटर साईकिल आती दिखाई दी जिसको टॉर्च की रोशनी दिखाकर रूकने का इशारा किया गया तो देखा कि बाइक पर दो व्यक्ति सवार है। पुलिस टीम को चैकिंग करते देख बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मोटर साईकिल को तेजी से पीछे मोडकर गांव कावडा की तरफ भागने लगे कि गश्त करते हुए प्रभारी चौकी जोखाबाद रामसमझ सिंह मय का0 विजय राणा, का0 निजामुदीन, का0 बालकिशन के आ गये। दोनो पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया तो उनकी मोटर साईकिल कुछ दूरी पर फिसलकर गिर गयी तो बदमाशो द्वारा पुनः पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किए गए, जिसमे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। बदमाश को घायलावस्था में रात्रि समय करीब 23.15 बजे हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। उक्त पकडे़ गये बदमाश के कब्जे से एक प्लेटिना मोटर साईकिल एवं नाजायज अस्लाह मय कारतूस बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-सोनू पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम चचोई थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 खोखा व 05 जिन्दा कारतूस।
2. एक प्लेटिना मोटर साईकिल नं0 डीएल-4एसडीई-7428।
अभियुक्त सोनू द्वारा अपने भाई अशोक व अपने गांव के दो अन्य साथी उदल व राजकुमार पुत्रगण हरीशचन्द के साथ मिलकर दिनांक 31.05.18 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी मनीष भाटी पुत्र स्व. रणधीर सिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी और उसके शव को झाडियो मे फेंक दिया घटना मे संलिप्त अभियुक्त अशोक व राजकुमार को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त सोनू की गिरफ्तारी नही हो सकी थी और वह लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.