दनकौर । (शफी मोहम्मद सैफ़ी)
लुत्फुल्लाह शाह चिश्ती निजामी का 74 वां उर्स 26 से 28 अगस्त तक दनकौर में आयोजित किया जा रहा है यह जानकारी हमें नासिर हुसैन अब्बासी ने दी उन्होंने बताया कि 26 अगस्त रविवार को शाम 4:00 बजे चादर शरीफ दुआ खाने का जुलूस दरवेश मंजिल से दरगाह शरीफ तक किया जाएगा उसके बाद रात 9:00 बजे मिलाद वह कव्वाली आयोजित की जाएंगी उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को रात को 9 बजे तकरीर व उसके बाद कव्वाली सुबह तक आयोजित की जाएंगी इस बारे में डॉक्टर रहमत अली ने बताया कि 28 अगस्त मंगलवार को ईशा की नमाज के बाद मुशायरे का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर शामिल होंगे यह उर्स जो हर साल लगाया जाता है उन्होंने बताया कि इसमें केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री वेदराम भाटी पूर्व मंत्री व एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी लोकदल नेता कमल शर्मा दनकौर के चेयरमैन अजय भाटी गौतम बुद्ध नगर से बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र डाढ़ा जेवर से प्रभारी बसपा सतबीर नागर दनकौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल कमल गोयल भाजपा नेता सोनू वर्मा भाजपा नेता पंकज कौशिक संजय वर्मा दनकौर से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके हितेश कौशिक, शाहिद अली एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट मोबीन तंवर सहित हजारों लोग शामिल होंगे
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.