दनकौर। सोमवार रात 27 अगस्त 9 बजे लंगर तकशीम किया गया रात 10 बजे मिलाद व महफिले ए कव्वाली का प्रौग्राम सुब़हा चार बजे तक चला कव्वाली सुनकर झुमे हजारों लोग ।27 अगस्त रात मे हज़रत लुत्फुल्लाह शाह़ का उर्स बहुत धुमधाम से मनाया
उर्स मे शिकरत करने हिन्दुस्तान की मशहूर कव्वाल पार्टीया आई आज के दिन की मुख्य कव्वाल पार्टी रही दानिश मौनिश साबरी (शार्दिग मरहुम अज़ीज मियां कव्वाल)
......आँख गुलाबी सल्लेअल्लाहा की....
मस्त नज़र हे...अल्लाह ही जाने कोन बशर हे...कलाम पर दानिश मौनिश ने खुब वाह वाहाई लूटी। इस बारे में नासिर अब्बासी ने बताया कि मंगलवार को
कुलशरीफ मनाया जायेगा... जिसमे हजारो लोगो की शामिल होने की उम्मीद हे। प्रौग्राम की निजामत़ मौलाना मोहिउद्दीन अशरफी ने की...
सज्जादानशीन फजलू रहमान लुत्फी चिश्ती निजाम़ी, मौलाना मोहिउद्दीनअशरफी, सईद साबरी, डा रहमत अली, मनोज त्यागी, महिपाल गर्ग चैयरमेन, अतीक लुत्फी, शौएब लुत्फी, नाजि़म, वारस अली (बसपा नेता) राईन, गोल्डी लुत्फी, स्वालीन अब्बासी, राशिद अब्बासी, सुफी इस्लाम, कासिम अंसारी, शाकिर पुसी, आरिफ मलिक, भुरा कुरैशी, मुस्तकिम मलिक, निशार भुर्जी, अकरम सैफी, साजिद इदरीसी, मुन्ना राईन, अमन मलिक आदी लोग मोजूद रहे
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.