7.5 लाख के पौधे कर दिए बर्बाद , अब 5 करोड़ में खरीदेंगे बाजार से - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, August 12, 2018

7.5 लाख के पौधे कर दिए बर्बाद , अब 5 करोड़ में खरीदेंगे बाजार से


12 अगस्त 2018
इंदौर ,,,,बड़ी खबर,,
शहर में 50 करोड़ रुपए से बनाए गए अच्छे-भले  डिवाइडर तोड़ने के बाद नगर निगम द्वारा जनता के पैसे बर्बाद करने की कुछ और तस्वीरें सामने आई है | इस बार ये बर्बादी पौधों को लेकर की जा रही है | साढ़े सात लाख रुपए की लागत से तैयार पौधे, जिन्हें अब तक कालोनियों के बगीचों , सड़को के किनारे, डिवाइडर ओर अन्य जगह लहलहना था, वे निगम की नेहरू पार्क स्थित नर्सरी में बर्बाद हो रहे है | ये पौधे लगाने के लिए अधिकारियों ने पुरी तैयारी कर ली थी | सैंकड़ों पौधे ट्रकों में भी चढ़ाकर रख दिए , लेकिन 15-20 दिन से बारिश का सिलसिला थमा तो पौधा रोपण अभियान भी रुक गया | फिर तो अफसरों ने नर्सरी में झांकने तक कि जहमत नही उठाई की इन पौधों का क्या हाल है | अफसर ऐसे लापरवाह तो यहां तैनात 100 कर्मचारी भी कहाँ पीछे रहते ? एक कर्मचारी ने भी इन पौधों को पानी नही दिया | ऐसे में एक लाख  में से पांच हजार पौधे पूरी तरह बर्बाद हो चुके है | इनमे छह इंच से लेकर तीन फीट तक के पौधे शामिल है | इसके अलावा तीन से छह फीट ऊंचे थोड़े बड़े पौधे भी सूखने की कगार पर है | 2000 हजार से ज्यादा पौधे ऐसे होंगे, जिन्हें नही संभाला तो वे भी मर जाएंगे |
निगम की शहर में नेहरू पार्क , कबीटखेड़ी ओर चिड़ियाघर में तीन नर्सरियां है | जहां वह हर साल पांच लाख 50 हजार पौधे तैयार करता है | इन पौधों को सरकार के पौधारोपण अभियान में रोपा जाता है | इस बार बारिश कम हुई है, इस लिए अभियान शुरू नही हो सका है, लेकिन निगम अफसरों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी सालभर इनकी करने की है | निगम में हर साल पौधे खरीदी के लिए पांच करोड़ रुपए का बजट अलग से है | यह खर्च इन नर्सरियों में पौधे तैयार करने से अलग है | इस राशि का प्रावधान इसलिए किया जाता है, ताकि पौधे कम पड़ने पर वन विभाग और उद्यानिकी से खरीदी कर सके | पौधे सूखने के बाद इस खरीदी की तैयारी शुरू हो जाएगी | वेसे भी निगम 10 से 12 फिट ऊंचे पाम ट्री जैसे पौधों की खरीदी निजी नर्सरियों से ही ज्यादा करता है |
🌾🌾 पांच हजार से ज्यादा पौधे पार्क नर्सरी में सूखे 🌾🌾
💰 20 से 30 रुपए का खर्चा आता है एक पौधे के बीज रोपण, मेंटनेंस में 💰
💰150 रुपए तक होती है बाजार कीमत 💰
💰 7.5 लाख 50 हजार के पौधे हो चुके है बर्बाद  💰
💐600 से 700 दिन लगते है एक पौधे को रोपने के लिए तैयार करने में 💐
🚶🏻‍♀40 महिलाएं व🚶🏼‍♂60 पुरुष कर्मचारी करते है नेहरू पार्क में पौधों की देखभाल ,,
💰 7000 रु. मासिक  वेतन देता है निगम इन्हें , यानी 7 लाख रुपए महीना 💰
इस खुलासे में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का नाम नही आया है | जनता को जाग्रत होना जरूरी है |
आज की सत्ता
न्यूज रिपोर्टर
जितेंद्र शर्मा ✒✒
इंदौर  (मध्य प्रदेश)

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->