New
गौतमबुद्धनगर।(शफी मोहम्मद सैफ़ी) 24-26 अगस्त तक अमृतसर में अायोजित 1st नेशनल ओपन टकबैक मार्शल आर्ट पृतियोगिता में पी डी सपोर्ट कलब ग्रेटर नोएडा की टीम ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये। खिलाड़ियों में सौरव गौतम रामपुर ने 60 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, शुभम चन्द्रा बिलासपुर ने 65 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, पीयूष कुमार ने 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक , वंश भाटी रामपुर ने 45 किलो भार वर्ग में रजत पदक, शिवम गौतम ने 30 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, हिमांशु गडाना ने 40 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, लककी भाटी रामपुर ने 35 किलो भार वर्ग में रजत पदक, विनीत भाटी रामपुर ने 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, इजराइल रामपुर ने 35 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, हिमांशु नागर चचूला 52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव व जनपद का नाम रौशन किया। साथ ही बेहद कडे मुकाबले में सौरव गौतम रामपुर ने सभी को पछाड़कर बेस्ट फाइटर की ट्राफी अपने नाम की। इसी प्रदशन के आधार पर टीम को बेस्ट टीम की ट्राफी प्रदान की गई। कोच विजय अग्रवाल टीम की इस सफलता पर बेहद खुश हैं, साथ ही कहा कि कठिन परिश्रम से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.