गौतमबुद्धनगर। (शफी
मोहम्मद सैफ़ी) आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर की एक मीटिंग नोएडा विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन की अध्यक्षता में सेक्टर 52 नोएडा में हुई इसमे 28 अगस्त को सहारनपुर से शुरू होकर 8 सितम्बर को नोएडा में सम्पन्न होने वाली राज्य सभा सांसद संजय सिंह की "जन अधिकार पद-यात्रा" के लिए अलग- अलग साथियो को जिम्मेदारियां दी गयी जादौन ने बताया कि अतिशीघ्र सभास्थल का चयन सेक्टर 62 नोएडा में कर लिया जाएगा
इस बैठक की समीक्षा करने पशिचम उत्तर प्रदेश जोन से जिले के प्रभारी सी एम चौहान व मीडिया कोऑर्डिनेटर अजीत भाटी आये थे। जिन्होंने यात्रा के दौरान एवं सभा समापन तक होने वाले सभी विन्दुओं पर चर्चा की। जोन सदस्य नरेन्द्र यादव व सविता शर्मा भी मौजूद रही।इस बैठक में जिलाध्यक्ष के पी सिंह राघव,जिला महासचिव राकेश सिसोदिया, जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,जिला युथ अध्यक्ष राहुल सेठ,जिला मीडिया प्रभारी संजीव निगम, जिला सोशल मीडिया प्रभारी उर्वशी,चंद्रारामनी,नोएडा महासचिव शैलेन्द्र वर्णवाल नोएडा पूर्वांचल अध्यक्ष श्रीराम भगत,सचिव राजकुमार प्रसाद,संगठन प्रभारी जयकिशन,सचिव जबर सिंह कैंटोरा व कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.