New
ग्रेटर नोएडा। (शफी मोहम्मद सैफ़ी)जनपद गौतम बुद्ध नगर भारतीय जनता पार्टी ने 8 मंडलों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवी पर जगह जगह भंडारा का आयोजन कर प्रार्थना सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जेवर मंडल में द्वारकाधीश आवासीय कॉलोनी में भंडारे का आयोजन हुआ और ग्रेटर नोएडा मंडल में अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन के नीचे भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने हजारों गरीब लोगों को भंडारे में भोजन कराया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई सभी के दिलों में बसे हुए थे वह एक प्रखर वक्ता कवि और एक प्रखर ओजस्वी राजनेता थे जो कि सभी दलों के नेताओं के दिलों में बसते थे सभी दलों के नेता उनका सम्मान करते थे उनकी बातों को सुनते थे अटल अटल थे अटल रहेंगे इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीचंद शर्मा ने कहा कि अटल का जीवन मानवता के लिए देश को आगे ले जाने बढ़ाने के लिए रहा वह अत्यंत प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता थे उनको हम नमन करते हैं तेरवी श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीचंद शर्मा बीएस डागर सेवानंद शर्मा सतीश गुलिया जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य दिनेश भाटी महेश शर्मा आनंद भाटी कुलभूषण शर्मा बृजेश शर्मा सुनील मावी गंगा जोशी बीना शुक्ला धर्मेंद्र भाटी अशोक वर्मा चक्रेश जैन आनंद भाटी राहुल पंडित मुकेश नागर चंद्रवीर नागर राकेश राणा पवन रावल विजय रावल बबली चौधरी अमित चौधरी सतपाल शर्मा सुनील सोनी गजेंद्र शर्मा अशोक रावल आदि दर्जनों दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मंडलों में तेरहवी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.