बतौर रिपोर्ट्स, आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमज़ा बिन लादेन ने अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले के साज़िशकर्ताओं में से एक मोहम्मद अत्ता की बेटी से शादी कर ली है। मिस्त्र के अत्ता ने अमेरिकी एयरलाइंस-11 को अगवा कर उसकी टक्कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से करा दी थी। गौरतलब है कि इस हमले में 2,996 लोग मारे गए थे।
राजेन्द्र भगत जम्बू & कश्मीर:
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.