09 अगस्त 2018
इंदौर,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वाहनों की चेकिंग में अब दिखा सकते है ई - कॉपी,,
वाहनों की अब हार्ड कॉपी
रखना अनिवार्य नही है | वाहन चालक दस्तावेजों की ई-कॉपी मोबाइल एप में स्टोर करके रख सकते है |चेकिंग के वक्त अधिकारियों को इन्हें मान्य करना होगा | इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी प्रदेशो के डीजीपी ओर परिवहन आयुक्त को आदेश जारी किए है | आदेश में कहा गया है कि वाहन चालक डीजी लॉकर या एम परिवहन एप पर अपलोड दस्तावेजों की ई-कॉपी दिखाता है तो अफसरों को उसे मूल दस्तावेजों की तरह ही मान्य करना होगा |
आज की सत्ता
न्यूज़ रिपोर्टर
गोविन्द सिंह दांगी
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.