अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के नेतृत्व में भरत मंदिर चिरगाँव पर कुशवाहा महासभा ने की समाज के नगर अध्यक्ष व समाज के उत्थान के संबंध मे की एक महत्वपूर्ण बैठक ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे मण्डल अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र कुशवाहा जी व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा जी रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पर्वत सिंह कुशवाहा पूर्व नगर अध्यक्ष चिरगाँव ने की।तथा संचालन गजेन्द्र कुशवाहा मीडिया प्रभारी ने किया। संरक्षक के रूप में सीताराम लल्ला, वृन्दावन, ठाकुरदास आदि इस अवसर पर कुशवाहा समाज ने भैया बिरजू कुशवाहा को निर्विरोध नगर अध्यक्ष चुना ।चुने जाने पर क्षेत्र के चारो ओर खुशहाली की लहर फैल गई ।लोगो ने उन्हे फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।वही अतिथियों द्वारा नगर अध्यक्ष को निर्देश दिए गये व समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा गया ।इसी मौके पर ठाकुरदास ,अशोक, संदीप, जुगलकिशोर, रोहित, बृजेंद्र लुधियाई जैसे युवा एंव आदि वरिष्ठ लोगो ने समाज को एकता में रहने व विकास पर जोर दिया ।इस अवसर पर घनश्याम पावई, कालका,बच्चू, सुरेंद्र, अमरनाथ करकोस, रामबाबू मोड,परशुराम, राकेश, रिंकू, गौरव, संतोष, आदि सैकड़ो समाजसेवी मौजूद रहे।अंत में मनोज कुशवाहा पूर्व नगर अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया ।
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के नेतृत्व में भरत मंदिर चिरगाँव पर कुशवाहा महासभा ने की समाज के नगर अध्यक्ष व समाज के उत्थान के संबंध मे की एक महत्वपूर्ण बैठक ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे मण्डल अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र कुशवाहा जी व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा जी रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पर्वत सिंह कुशवाहा पूर्व नगर अध्यक्ष चिरगाँव ने की।तथा संचालन गजेन्द्र कुशवाहा मीडिया प्रभारी ने किया। संरक्षक के रूप में सीताराम लल्ला, वृन्दावन, ठाकुरदास आदि इस अवसर पर कुशवाहा समाज ने भैया बिरजू कुशवाहा को निर्विरोध नगर अध्यक्ष चुना ।चुने जाने पर क्षेत्र के चारो ओर खुशहाली की लहर फैल गई ।लोगो ने उन्हे फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।वही अतिथियों द्वारा नगर अध्यक्ष को निर्देश दिए गये व समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा गया ।इसी मौके पर ठाकुरदास ,अशोक, संदीप, जुगलकिशोर, रोहित, बृजेंद्र लुधियाई जैसे युवा एंव आदि वरिष्ठ लोगो ने समाज को एकता में रहने व विकास पर जोर दिया ।इस अवसर पर घनश्याम पावई, कालका,बच्चू, सुरेंद्र, अमरनाथ करकोस, रामबाबू मोड,परशुराम, राकेश, रिंकू, गौरव, संतोष, आदि सैकड़ो समाजसेवी मौजूद रहे।अंत में मनोज कुशवाहा पूर्व नगर अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.