पाटन 3 अगस्त 27 जुलाई को रैया का बास की लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा पाटन थाने में दर्ज कराई गई थी ।परंतु आज 3 अगस्त तक पुलिस द्वारा लड़की की बरामदगी नहीं हुई ।इसी विषय को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया और थाने का घेराबंदी कर अपनी लड़की को शीघ्र लाने की मांग की पाटन थाना अधिकारी सवाई सिंह तंवर कोर्ट के किसी काम को लेकर कोर्ट में जाने की वजह से उपस्थित नहीं हो पाए। नीमकाथाना सदर थाना के उप निरीक्षक उदयचन्द ने लोगों को समझाने का प्रयास किया परंतु उनकी वार्ता विफल रही ।खंडेला थाना से प्रक्षिशु थाना अधिकारी बृजेश पाटन थाने पहुंचकर प्रतिनिधि मंडल से बात की तो गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि जब तक पुलिस अधिक्षक नहीं पहुंचेंगे तब तक हम कोई भी पाटन थाने से नहीं हटेंगे ।इस दौरान पाटन पंचायत समिति के प्रधान संतोष कुमार गुर्जर ने समाज के लोगों की तरफ से पैरवी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग की । थाने में सैकड़ों गुर्जर समाज के लोग वही धरना देकर बैठ गए ।समय की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धनपतराज मौके पर पहुंचे तथा समाज के लोगों से बातचीत की तथा 7 दिन का समय मांगा लोगों ने 7 दिन की बजाए 5 दिन में बरामदगी करने की बात कही तो दोनों पक्षों में सहमति बनी । इस दौरान नीमकाथाना के पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने भी पुलिस प्रशासन को शीघ्र ही बरामदगी करने की बात कही ।पाटन थाने में सुबह दस बजे से ही गुर्जर समाज के लोग एकत्रित होने लग गए थे जो तीन बजे तक थाने में ही डटे रहे । इस दौरान सैकड़ों की तादाद में गुर्जर समाज के लोग पाटन थाने में उपस्थित थे साथ में महिलाएं भी उपस्थित रही। कोटपूतली के पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना भी अपने समाज के लोगों के बीच पहुंचे उन्होंने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस से मांग की कि 5 दिन में हमारी बच्ची हमें चाहिए और यदि पुलिस ऐसा नहीं करती है तो 5 दिन के बाद आज जैसी स्थिति है वैसी स्थिति बाद में होगी जिसका प्रशासन जिम्मेदार होगा । इस दौरान पुर्व प्रघान कांता प्रसाद शर्मा , रामशरण गुर्जर बोपिया , फुलचंद खटाना , महेन्द्र खटाना ,बलराम गुर्जर ,कालूराम गुर्जर ,जयदयाल गुर्जर ,रामरतन यादव ,रोहिताश नटवाड़िया ,मालाराम गुर्जर सहित सैकड़ो समाज के लोग उपस्थित रहे ।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.