बंडा / शाहजहांपुर
बंडा क्षेत्र के ओबीसी बा सामान्य वर्ग के लोगों ने एससी-एसटी एक्ट के विरोध में आज खंड विकास अधिकारी बंडा को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिसमें ओबीसी व सामान्य वर्ग के लोगों ने एस टी एस टी एक्ट के विरोध में बहुत नाराजगी जताई। जिसमें बिना कसूर के आदमी बे वजह से इस धारा के अंतर्गत आ जाते हैं और उन्हें इस धारा से बचना मुश्किल पड़ जाता है। ज्ञापन में लिखा गया की कुछ सामाजिक विसंगतियों तथा कुछ काल्पनिक मनगढ़ंत कहानियों के आधार पर समाज के नागरिक में न्याय समानता और स्वतंत्रता से वन्छित करने का षड्यंत्र गत 68 वर्षों से निरंतर जारी है। और सामाजिक भेदभाव बढ़ रहा है। देश की संसद में बैठे सांसद अपनी राजनैतिक वोट बैंक राजनीति के कारण देश के नागरिक को दलित, पिछड़ा, सामान्य में बांटकर हिंदू समाज में जातिय घृणा वैमनस्यता बढ़ाकर सामाजिक न्याय के नाम पर घोर अन्याय किया जा रहा है । और हिंदू समाज को खंड खंड करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। महामहिम राष्ट्रपति को अवगत कराया की हरिजन एक्ट को पूर्ण रूप से समाप्त करके देश के सभी नागरिकों पर अत्याचार, क्रूरता, दमन, व अपमान से बचाने हेतु समान नागरिक कानून लागू किया जाए। और दलित हरिजन शब्दों के चलन को वैधानिक रूप से प्रतिबंधित किया जाए। अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग को तुरंत समाप्त करके मानवाधिकार आयोग को सशक्त किया जाए। बिना किसी भेदभाव के देश में आस्था रखने वाले प्रत्येक नागरिक के अधिकारों, कर्तव्यों को सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक वर्ग के लोगों को उत्पीड़न शोषण अपमान से निजात दिलाई जाए तथा देश को खंड खंड होने से बचाया जाए। हरिजन एक्ट का विरोध शिव भोले मंदिर से शुरू किया और बंडा चौराहे से होते हुए विकासखंड बंडा में ज्ञापन सौंपकर समाप्त किया गया। ज्ञापन में मौजूद डॉक्टर संजय अवस्थी, नीलू मिश्रा, भानु मिश्रा, मनजीत सिंह, सुमित दीक्षित, रोहित शुक्ला, कामता यादव, फतेह चंद, वर्मा कामता प्रसाद वर्मा, राजीव कुशवाहा, अनिल अवस्थी, संजीव अग्निहोत्री व सामान्य ओबीसी वर्ग के सैकड़ों लोग ज्ञापन में शामिल रहे।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा 🖋
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.