देवरिया_कांड के बाद यूपी में चल रहे 'कुशासन' की परतें लगातार खुल रहीं हैं. हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर के बाद ताजा मामला प्रतापगढ़ का है. यहां के दो आश्रय गृहों से 26 महिलाएं-बच्चियाँ गायब हैं.
आश्रय-गृह की संचालिका रमा मिश्रा #भाजपा नेता हैं और जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं.
राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीएम व बीएसए को भेजें बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में 15 सूत्रीय निर्देश, देवरिया कांड से शिक्षा महकमा चौकन्ना, अब बालिका व अन्य स्टॉफ की दिन में चार बार हाजिरी होती है ।
देवरिया के साथ अन्य घटना सरकार की विफलता को दर्शाती है उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज़ नही बची है रोज़ सरे आम बच्चियों और महिलाओं की इज़्ज़त से खिलवाड़ किया जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है
हमारे सभी मंत्री यहाँ तक मा प्रधानमंत्री जी ने भी अभी तक कुछ नही कहा चुप्पी साधे हुये है ।
रिपोर्ट अनुज मौर्य ब्यूरो चीफ लखनऊ
आश्रय-गृह की संचालिका रमा मिश्रा #भाजपा नेता हैं और जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं.
राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीएम व बीएसए को भेजें बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में 15 सूत्रीय निर्देश, देवरिया कांड से शिक्षा महकमा चौकन्ना, अब बालिका व अन्य स्टॉफ की दिन में चार बार हाजिरी होती है ।
देवरिया के साथ अन्य घटना सरकार की विफलता को दर्शाती है उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज़ नही बची है रोज़ सरे आम बच्चियों और महिलाओं की इज़्ज़त से खिलवाड़ किया जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है
हमारे सभी मंत्री यहाँ तक मा प्रधानमंत्री जी ने भी अभी तक कुछ नही कहा चुप्पी साधे हुये है ।
रिपोर्ट अनुज मौर्य ब्यूरो चीफ लखनऊ
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.