कन्नौज विमलेश कुशवाहा
इन्दरगढ़ पुलिस को आज दोपहर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक वैग्नार मे अवैध 50पेटी शराब लिए आ रही है जिस पर इन्दरगढ़ यस आई आशुतोष व वरिष्ठ यस यस आई अहिमर्दन सिंह सुमित को साथ लेकर मढ़पुरा के पास चेकिग लगा दी फिर क्या था जैसे वैग्नार गाड़ी आती दिखी पुलिस उसपर शेर की तरह झपट पड़ी लेकिन थोड़ी खुशी के बाद मायूसी ही हाथ लगी क्यो कि. उसमे 27पेटी अंग्रेजी शराब वो भी सरकारी दुकान से सकरावा ठेके पर जा रही थी उसके पास ओर्जनल कागजात होने के चलते इन्दरगढ़ पुलिस को छोड़ना पड़ा इससे यह साफ जाहिर होता है कि यदि इसी तरह इन्दरगढ़ पुलिस सक्रिय रही तो एक न एक दिन कामयावी हाथ लगकर ही रहेगी
हौसला नही हरना चाहिए
इन्दरगढ़ पुलिस को आज दोपहर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक वैग्नार मे अवैध 50पेटी शराब लिए आ रही है जिस पर इन्दरगढ़ यस आई आशुतोष व वरिष्ठ यस यस आई अहिमर्दन सिंह सुमित को साथ लेकर मढ़पुरा के पास चेकिग लगा दी फिर क्या था जैसे वैग्नार गाड़ी आती दिखी पुलिस उसपर शेर की तरह झपट पड़ी लेकिन थोड़ी खुशी के बाद मायूसी ही हाथ लगी क्यो कि. उसमे 27पेटी अंग्रेजी शराब वो भी सरकारी दुकान से सकरावा ठेके पर जा रही थी उसके पास ओर्जनल कागजात होने के चलते इन्दरगढ़ पुलिस को छोड़ना पड़ा इससे यह साफ जाहिर होता है कि यदि इसी तरह इन्दरगढ़ पुलिस सक्रिय रही तो एक न एक दिन कामयावी हाथ लगकर ही रहेगी
हौसला नही हरना चाहिए
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.