दिनांक 06.08.2018
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर ) श्री अजय प्रताप व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री आर0पी0यादव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06•08•2018 को मु0अ0सं0141/18 धारा 3/8 गोवध निवा0 अधि0 में प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्त शकरू उर्फ शहजाद पुत्र सुभान निवासी तुला मझौवा थाना रिसिया जनपद बहराइच तथा जुमई पुत्र नवाव निवासी तुला मझौवा थाना रिसिया जनपद बहराइच को अमवा जौहर सिसई जाने वाली पक्की सड़क से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l अपराध ख़त्म करने का काफी प्रयास दिख रहा है
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.