शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र में प्री क्लास में पढ़ने बाले छात्र को अध्यापक ने आंख में पेन मार दिया। जिससे उसकी आंख जख्मी हो गई। बच्चा ठीक से लिखना पढ़ना सीख नही पा रहा था। रोजा थाना क्षेत्र के ग्राम रहीमपुर मे उर्मिला देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं सात बर्ष के लव कुश पुत्र राम सिंह निवासी रहीमपुर थाना रोजा का रहने बाला है जो की के.जी क्लास में पढ़ता था। बीते माह की 25 जुलाई को जब अपने घर से स्कूल गया तो जब बच्चा अपनी क्लास मे पढने के लिये गया उमेश नाम के टीचर ने जब बच्चे को लिखने के लिये कहा तो बच्चे को लिखना नही आया तो टीचर ने बच्चे को जोर से तमाचा मारते हुए उसकी आंख में पेन मार दिया था। घटना 25 जुलाई की है। जब लव कुश छुट्टी लेकर अपने घर आया तो उसकी आंख में दर्द होने लगा पिता राम सिंह ने पूछा तो बच्चे ने पूरी बात बताई। लव कुश के पिता ने जब स्कूल में शिकायत की तो अध्यापक उमेश उसे लखनऊ इलाज के लिए ले गया था। जहां वह बच्चे को इलाज के दौरान छोड़कर भाग आया। आज लव कुश को उसके पिता राम सिंह ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा बच्चे को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उधर स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया की मुझे इस प्रकरण में अभी कोई जानकारी नहीं है फिलहाल जो भी आरोप लगाये गये हैं वह निराधार हैं।
शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र में प्री क्लास में पढ़ने बाले छात्र को अध्यापक ने आंख में पेन मार दिया। जिससे उसकी आंख जख्मी हो गई। बच्चा ठीक से लिखना पढ़ना सीख नही पा रहा था। रोजा थाना क्षेत्र के ग्राम रहीमपुर मे उर्मिला देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं सात बर्ष के लव कुश पुत्र राम सिंह निवासी रहीमपुर थाना रोजा का रहने बाला है जो की के.जी क्लास में पढ़ता था। बीते माह की 25 जुलाई को जब अपने घर से स्कूल गया तो जब बच्चा अपनी क्लास मे पढने के लिये गया उमेश नाम के टीचर ने जब बच्चे को लिखने के लिये कहा तो बच्चे को लिखना नही आया तो टीचर ने बच्चे को जोर से तमाचा मारते हुए उसकी आंख में पेन मार दिया था। घटना 25 जुलाई की है। जब लव कुश छुट्टी लेकर अपने घर आया तो उसकी आंख में दर्द होने लगा पिता राम सिंह ने पूछा तो बच्चे ने पूरी बात बताई। लव कुश के पिता ने जब स्कूल में शिकायत की तो अध्यापक उमेश उसे लखनऊ इलाज के लिए ले गया था। जहां वह बच्चे को इलाज के दौरान छोड़कर भाग आया। आज लव कुश को उसके पिता राम सिंह ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा बच्चे को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उधर स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया की मुझे इस प्रकरण में अभी कोई जानकारी नहीं है फिलहाल जो भी आरोप लगाये गये हैं वह निराधार हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.